चोरों की शातिर नजरों ने मंदिरों को भी सुरक्षित नहीं छोड़ा!

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – अब चोरों के आतंक से मंदिर भी सुरक्षित नहीं बचे है। बार-बार मंदिरों में प्रतिष्ठित देवताओं के गहने और वहां चढ़ाए गए दान के पैसे चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है। भोसरी के संत शिरोमणी मंदिर के दानपेटी को तोड़कर 17 हजार रुपए की चोरी करने की घटना सामने आई है। यह घटना शुक्रवार 7 दिसंबर से शनिवार 8 दिसंबर की सुबह छह बजे के बीच घटी। इस मामले में शंकर चंद्रकांत लोंढे (उम्र 30 वर्ष, नि. लोंढ़े आली, भोसरी) ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंदिर बंद करने के बाद चोर ने दानपेटी को तोड़कर उसमें से चिल्लर व नोट सहित 17 हजार रुपए कैश चुरा लिया। शनिवार सुबह छह जब मंदिर खुला तो यह घटना सामने आई। इसके अनुसार भोसरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। भोसरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना के तुरंत बाद खंडोबा मंदिर में चोरी करने की घटना सामने आई। यह घटना रविवार 9 दिसंबर को सामने आई। चोर ने मंदिर से सोने-चांदी के गहने सहित 44 हजार का माल गायब कर दिया है। इस घटना का खुलासा रविवार की सुबह पांच बजे हुआ। इस मामले में सूर्यकांत पांडूरंग भुंडे (उम्र 33 वर्ष, नि. भुंडे बस्ती, बावधन) ने हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बावधन भुंडे बस्ती में खंडोबा मंदिर है। यह मंदिर शनिवार रात साढ़े 11 बजे बंद किया गया था। रात में चोर ने मंदिर के सेफ्टी डोर का लॉक तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया व मूर्ति के पास रखी गई सोने-चांदी के गहने और कैश कुल 44 हजार का माल लेकर फरार हो गया। रविवार की सुबह पांच बजे मंदिर खुलने के बाद घटना सामने आई। हिंजवड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।