शिलांग में दोबारा भड़की हिंसा; सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

मेघालय की राजधानी शिलांग में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है, जिसके बाद सेना ने फ्लैग मार्च किया है। कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। यह कदम सोमवार रात सीआरपीएफ के शिविर पर प्रदर्शनकारियों के हमला करने के बाद उठाया गया है। राजधानी में पांचवे दिन स्थानीय आदिवासियों और पंजाबियों के बीच झड़प के बाद सामान्य जनजीवन ठप्प है।

बढ़ती हिंसा को देखते गुए शिलांग में सीआरपीएफ की 15 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं। हर कंपनी में 100 जवान हैं। केंद्र सरकार ने शहर में शांति बहाल करने के लिये आज अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां भी भेजीं।

गौरतलब है कि, शिलांग में विवाद तब शुरू हुआ था जब शहर के पंजाबी लाइन इलाके में लोगों के दो समूहों के बीच संघर्ष हुआ। यह घटना तब हुई थी जब लोगों के समूह ने एक बस कर्मचारी की कथित तौर पर पिटाई की थी। इस हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत 10 से अधिक लोग घायल हुए।