शातिर मोबाइल चोरों से साढ़े तीन लाख के मोबाइल बरामद

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मोबाइल चोरी औऱ स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों की रोकथाम में जुटी पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने तीन शातिर मोबाइल चोरों पर शिकंजा कसने में सफलता पाई है। उनसे विभिन्न कंपनियों के 50 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सतीश निवृत्ती कोलसुरे (26, निवासी आकुर्डी), नागेश नवनाथ हनवते (19, शिवाजीनगर), सौरभ मोहन कदम (19, निवासी शिवाजीनगर) हैं।
यूनिट दो की अलग- अलग टीम वारदातों को सुलझाने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस नाइक फारुक मुल्ला और जमीर तांबोली को सतीश कोलसुरे के आकुर्डी स्थित बिजलीनगर पुल के पास चोरी के फोन बेचने आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे दबोचा गया। दूसरी टीम के हवलदार प्रवीण दले, पुलिस नाईक नितीन बहीरट, नारायण जाधव और चेतन मुंडे को पेट्रोलिंग के दौरान बावधन में चोरी के फोन बेचने के लिए दो लोग आने वाले हैं, यह पता चला था। इसके अनुसार उन दोनों को भी पकड़ लिया गया।
सतीश के पास से 37 और नागेश व सौरभ के पास से 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसकी कीमत तीन लाख 51 हजार 800 रुपए बताई गई है। तीनों से निगडी, देहुरोड, हिंजवडी में  मोबाईल चोरी के छह मामले उजागर हुए हैं। इस कार्रवाई को यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर काटे, सहायक निरीक्षक सतीश कांबले, उपनिरीक्षक हर्षल कदम, कर्मचारी फारुक मुल्ला, प्रवीण दले, मयुर वाडकर, नारायण जाधव, नितीन बहिरट, जमीर तांबोली, संदिप ठाकरे, लक्ष्मण आढारी, संपत निकम, राहुल खारगे, चेतन मुंढे, संजय गवारे, धर्मराज आवटे, संजय शिंदे, हजरत पठाण की टीम ने अंजाम दिया।