अनाधिकारिक टेस्ट : पांचाल का दोहरा शतक, इंडिया-ए के 540/6

वायनाड (केरल) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रियांक पांचाल (206) के शानदार दोहरे शतक की मदद से इंडिया-ए ने यहां कृष्णागिरी स्टेडियम में इंग्लैंड लायंस के साथ खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 540 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड लायंस ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड लायंस अभी इंडिया-ए के स्कोर से 180 रन पीछे हैं और उसके पूरे 10 विकेट शेष हैं।

स्टंप्स के समय मेक्स होल्डन और बेन डकेट नौ-नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। मेहमान टीम ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे। इससे पहले, इंडिया-ए ने अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 219 रनों से आगे खेलना शुरू किया। लोकेश राहुल ने 88 और पांचाल ने अपनी पारी को 89 से आगे बढ़ाया। राहुल अपने निजी स्कोर में केवल एक रन का ही इजाफा कर पाए और 89 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 192 गेंदों पर 11 चौके लगाए। राहुल के आउट होती ही कप्तान अंकित बवाने (0) खाता खोले बिना ही टीम के 223 के स्कोर पर आउट हो गए। इंडिया-ए ने अपना चौथा विकेट 262 के स्कोर रिकी भुई (16) के रूप में किया।

इसके बाद पांचाल ने श्रीकर भरत (142) के साथ पांचवें विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी की। पांचाल टीम के 458 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 313 गेंदों पर 26 चौके और तीन छक्के लगाए। भरत ने 139 गेंदों की पारी में 11 चौके और आठ छक्के उड़ाए। जलज सक्सेना ने नाबाद 28 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड लायंस की ओर से जैक चैपल ने तीन, डेनी ब्रिग्स ने दो और जेम्स पोर्टर ने एक विकेट हासिल किए।