अदालत में ही भिड़े पति-पत्नी के रिश्तेदार, 4 घायल

बीड/ समाचार ऑनलाइन

आपसी विवाद निपटाने के लिए अदालत पहुंचे पति-पत्नी के रिश्तेदार कोर्ट परिसर में ही भिड़ गए। बात केवल जुबानी बहस तक ही सीमित नहीं रही, दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, हीना जब्बार पठान (28, नि. चकलांबा ता. गेवराई) की शादी 19 अप्रैल 2009 में जब्बार अजीज पठान (33, नि. जाटवल ता. शिरुर कासार) के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में झगड़ा होने लगा, जिसके बाद हीना ने गेवराई न्यायालय में गुजारा भत्ता की मांग के साथ-साथ पति के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई। गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास न्यायालय परिसर में दोनों पक्षों के रिश्तेदार जमा थे। इस दौरान, पत्नी के रिश्तेदारों ने जब्बार से उसकी सैलरी स्लिप को लेकर कोई बात कही, जिसे उसने अनसुना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसने जल्द ही हाथापाई का रूप ले लिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस
मारपीट में पति के रिश्तेदार जब्बार पठान, सासरा अजीज पठान (60), इसाक करीम पठान, दीर अलीम पठान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी आरोपी अदालत परिसर से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने शेख पापाभाई, शेख मतीन, शेख शफीक, शेख अख्तर, शेख सद्दाम, शेख काका, शेख सिकंदर, शेख यासीन, शेख कलंदर, शेख राजू के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया है।