क्यों लिखा एक बेटी ने पिता को, ‘वह नहीं रहेगी तो बात ही खत्म हो जाएगी’

इंदौर। समाचार ऑनलाइन

एक बेटी ने अपने पिता को खत में ”वह ही नहीं रहेगी तो, बात ही खत्म हो जाएगी”, लिखकर फांसी लगा ली। 10वीं की यह छात्रा एक मनचले की छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग से त्रस्त औऱ पुलिस की लापरवाही से निराश थी। यह मामला इंदौर के प्रजापत नगर का है, छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई। मामले की गंभीरता भांपते हुए मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक
हरिनारायणाचारी मिश्र ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। इस मामले में आरोपी युवक के साथ उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 

क्या है पूरा मामला

मृत छात्रा का नाम गायत्री जगदीश जाट (16) निवासी प्रजापत नगर है। उसे इसी इलाके में रहने वाला मिलन चौहान परेशान कर रहा था। वह आए दिन उसका पीछा और छेड़छाड़ करता था। छात्रा से जानकारी मिलने उसके परिजन उसके घर समझाने गए थे। वहां युवक की मां माया ने उलटा उन्हें तेजाब फेंकने की धमकी देते हुए कहा था कि चाहे कितनी ही पुलिस आ जाए। मेरे बेटे का कुछ नहीं कर सकती। पुलिस को पैसा जाता है। मिलन ने उसके फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए थे। छात्रा उसकी शिकायत करने तीन दिन से द्वारकापुरी थाने जा रही थी, लेकिन वहाँ ‘देखते हैं’ कहकर लगातार टालमटोल की जाती रही।गुरुवार को जब युवक ने अपहरण करने की धमकी दी तो वह शाम चार बजे पिता के साथ थाने गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

परिजनों में आक्रोश

आखिर में छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और पुलिस के गैर-जिम्मेदाराना रवैये से परेशान होकर छात्रा ने रात 9.30 बजे मौत को गले लगा लिया। खुदकुशी से पहले छात्रा ने एक अपने पिता के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने पिता से अपनी इमेज खराब होने को लेकर आत्महत्या की बात लिखी है। छात्रा के खुदकुशी करने के बाद छात्रा के परिवार में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए खूब हंगामा किया। इसी दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक औऱ उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है और लापरवाही बरतने वाले एसआई ओंकार कुशवाहा निलंबित कर दिया है।

क्या लिखा है सुसाइड नोट में

”पापा सॉरी मेरी कोई गलती नहीं थी। वह मुझे आए दिन ब्लैकमेल करता है और उसने मेरी फोटो फेसबुक पर भी अपलोड कर दी थी। उसकी वजह से मेरी इमेज हर जगह खराब हो गई। उसने मुझसे जबरदस्ती दो लेटर भी लिखवाए आपके बारे में और मुझे उस स्कूल के टाइम पर परेशान भी करता है और जबरदस्ती बात करने का बोलता है। मैं उससे बहुत परेशान हूं। आपको पता है उसकी मम्मी कितनी खराब है और मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से आपकी इमेज खराब हो। मैं स्कूल से आ रही थी तो सब लोगों बोल रहे थे कि मेरी गलती है, सॉरी पापा मुझे माफ करना। मुझे लगा कि मैं ही नहीं रहूंगी तो बात ही खत्म हो जाएगी।