खेड़ घाट-नारायणगांव के बीच बनने वाली 9.5 किलोमीटर लंबी सड़क का टेंडर जारी

राजगुरुनगर : समाचार ऑनलाईन-खेड़ घाट व नारायणगांव बाइपास की 9.5 किलोमीटर की सड़क के निर्माण कार्य के लिए नेशनल हाई-वे प्राधिकरण द्वारा 75 करोड़ की राशि का अलग से अल्प अवधि का टेंडर जारी किया गया है। ढाई से तीन महीने में यह काम पूरा होगा। खेड़-सिन्नर हाई-वे के मुख्य स्थानों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। यह विश्वास शिवसेना सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने जताया।

सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से खेड़-सिन्नर हाई-वे पर बाइपास का काम पूरा करने में कांट्रैक्टर असफल रहे थे। इसलिए इस काम को रद्द कर पांच बाइपास बनाने का नया टेंडर जारी करने व नये कांट्रैक्टर को काम देकर काम को जल्द पूरा करने की हमारी मांग को केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूर की थी। इन पांच बाइपास के निर्माण पर 450 से 500 करोड़ रुपए के कामों को एक टेंडर जारी करने से काम में विलंब होने की बात नितिन गडकरी के ध्यान में लाई गई। इन कार्यों में से सबसे अधिक ट्रैफिक जाम वाले खेड़ घाट व नारायणगांव बाइपास का काम अल्प अवधि के लिए अलग से टेंडर जारी कर 2 से 3 महीने में काम पूरा होने से नागरिकों को राहत मिलेगी।

इस संदर्भ में सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल पिछले दो महीने से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व नेशनल हाई-वे प्राधिकरण डिपार्टमेंट के चेयरमेन, सचिव व अन्य अधिकारियों से नई दिल्ली में मुलाकात कर प्रयास कर रहे थे। तीन दिनों पहले नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस मार्ग की वस्तुस्थिति की गंभीरता की तरफ ध्यान दिलाया। इसके बाद नितिन गडकरी ने निर्णय लेते हुए खेड़ घाट व नारायणगांव बाइपास काम का टेंडर जारी कर तत्काल काम शुरू करने का आदेश अधिकारियों को दिया है। शुक्रवार 23 नवंबर को 9।5 किलोमीटर लंबी 75 करोड़ रुपए के काम का टेंडर नेशनल हाई-वे प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया। यह टेंडर प्रक्रिया 7 जनवरी 2019 तक पूरी होगी जिसके बाद पात्र कांट्रैक्टर द्वारा काम की शुरुआत होगी।

शेष कार्यों के भी जल्द टेंडर जारी किए जाएंगे
सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने कहा कि खेड़ घाट व नारायणगांव में लगातार लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए यह सड़क जल्द परिवहन के लिए खोलने की दृष्टि से अलग से टेंडर जारी किया गया है। शेष मंचर, आलेफाटा, कलंब व खेड़ बाइपास के लिए भी जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। शुरुआती चरण में खेड़ घाट व नारायणगांव बाइपास का काम शुरू करने के अलावा शेष बाइपास का काम सामान्यता फरवरी-मार्च 2019 के दौरान टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी।