1900 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई नामी कॉलेज की क्लर्क

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सातवां वेतन आयोग का एरियर बिल और सर्विस बुक पर ऑडिटर के हस्ताक्षर व मुहर देने के लिए 1900 रुपये की रिश्वत लेते हुए पुणे के एक नामी गिरामी कॉलेज की सीनियर क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार की शाम पुणे के रास्ता पेठ स्थित राजा धनराज गिरजी हाईस्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार सीनियर क्लर्क का नाम नीता सतीश गंगावणे (47) है। खबर लिखे जाने तक उसके खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज करने का काम जारी रहा।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के रास्ता पेठ परिसर में राजा धनराज गिरजी हाईस्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज है जिसमें नीता गंगावणे बतौर सीनियर क्लर्क के कार्यरत है। उनके खिलाफ एक 38 वर्षीय शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत की है। गंगावणे ने उनके सातवें वेतन आयोग के बिल और सर्विस बुक पर ऑडिटर के हस्ताक्षर और मुहर के लिए 2200 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में बात 1900 रुपये पर तय हुई। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने आज शाम साढ़े पांच बजे जाल बिछाकर नीता गंगावणे को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।