बगैर डरे गलत कार्यों का विरोध करें : असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत आरदवाड़

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन – स्कूल परिसर सहित अन्य जगहों पर लड़कियों और महिलाओं को कई बार छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. ऐसे वक्‍त में लड़कियों को बगैर घबराए इसका विरोध करना चाहिए. गलत प्रवृतियों पर तभी रोक लगेगी. पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है. भयमुक्‍त समाज के निर्माण के लिए पुलिस कटिबद्ध है. यह भरोसा निगड़ी के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत आरदवाड़ ने दिया है.

पुलिस कमिश्‍नर आर.के. पद्मनाभन गाड़ियों और कर्मचारियों की कमी से परेशान

यमुनानगर के मॉडर्न हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में लगाई गई शिकायत पेटी के उद्घाटन के मौके पर वे बोल रहे थे. इस दौरान प्रोग्रेसिव एजूकेशन सोसायटी के उप कार्यवाह शरद इनामदार, प्राचार्य सतीश गवली, सुमति पाटसकर, जूनियर कॉलेज के समन्वयक विवेक धड़फले व प्रीति वाघोलीकर आदि उपस्थित थे.

प्रशांत आरदवाड़ ने कहा कि लड़कियों व महिलाओं को अगर कोई परेशान कर रहा है तो निर्भीक होकर अपनी शिकायत इस पेटी में डालें. इस शिकायत पेटी की चाबी केवल पुलिस कमिश्‍नर के पास है. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा. पहचान छिपाकर भी शिकायत की जा सकती है, लेकिन शिकायत सही और स्पष्ट होनी चाहिए. अगर आपकी शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ भी शिकायत इस पेटी के जरिए की जा सकती है.

अपमानजनक शब्द, छेड़छाड़, क्रूर व्यवहार, दादागिरी, नशीले पदार्थ की बिक्री, लैंगिक अपराध, कॉलेज में की गई रैगिंग, लड़कियों का पीछा करना, गलत तरीके से वाहन चलाना, तेज हार्न बजाना, विद्यार्थियों के परिवहन से जुड़ी आदि शिकायतों पर पुलिस कमिश्‍नर ध्यान देंगे.