ट्रेक बाय साइकिल इंडिया सुपर प्रीमियम सेगमेंट में 4 हजार साइकिल बेचेगी

पुणे | समाचार ऑनलाइन – साइकिल उत्पादक कंपनी ‘ट्रेक बाय साइकिल इंडिया’ अब पुणे के बाजार पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी. सुपर प्रीमियम सेगमेंट में चार हजार साइकिल बेचने का लक्ष्य रखा है. पत्रकार-वार्ता कर कंपनी के कंट्री मैनेजर नवनीत बांका और प्रिंसिपल डीलर अक्षय मेहता ने यह जानकारी दी.

पुणे शहर पहले साइकिल के शहर के रूप में पहचाना जाता था. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए नवनीत बांका ने कहा कि नया ब्रांड ट्रैक हमने पुणे और देश के बाजार में उतारा है. साइकिल से काम पर जाने की इच्छा बढ़ रही है और इसका फायदा हम उठाएंगे. पुणे के बाजार को ध्यान में रखते रखकर हर महीने 2500 साधारण साइकिल बिक्री का लक्ष्य है. फिटनेश, माउंटेन और रॉड तीन कैटोगिरी की साइकिलें है. भारत में हर वर्ष 1.6 करोड़ के ब्रांडेड साइकिल की खपत है. इनमें से 90 प्रतिशत 3000 से 5000 रुपए कीमत की है.

बगैर डरे गलत कार्यों का विरोध करें : असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत आरदवाड़

हम अमेरिका,  ताइवान, जर्मनी से साइकिल इम्पोर्ट कर बेचते हैं. हमारे साइकिल की कीमत 25 हजार रुपए से 20 लाख रुपए तक की है. सुपर प्रीमियम सेगमेंट में देश में वर्ष में 30 हजार साइकिल की खपत है. हमने दस वर्षों तक वितरकों के जरिए साइकिल की बिक्री की है. नासिक, नागपुर व कोल्हापुर में हमारे स्टोर्स हैं. इन स्टोअर्स को 10 महीने हो चुके हैं और लोगों का अच्छा रिस्पांस है. पर्यावरण, फिटनेस और ट्रैफिक समस्या का सबसे सही हल साइकिल है. इसलिए हम साइकिल को प्रमोट कर रहे हैं. ग्राहकों की महत्वाकांक्षी जरूरतों को पूरी करने के लिए ट्रेक ने बजाज फिनसर्व  से करार किया है. एक अनोखा ग्राहक वित्त कार्यक्रम तैयार किया गया है जो ट्रेक उत्पादन के अधिकृत स्टोर्स से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट और नो कोस्ट ईएमआई में साइकिल उपलब्ध कराएगी.