पुणे मनपा की बस में लगी आग : बाल-बाल बचे यात्री

पुणे | समाचार ऑनलाइन – पीएमपीएमएल बस में अचानक आग लगने से बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. यह घटना मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे शिवाजीनगर के संचेती हॉस्पिटल के सामने पुल पर घटी. यह बस विश्रांतवाड़ी से कोथरूड दिशा में जा रही थी.

शिवणे के पाउडर कोटिंग कंपनी में विस्फोट : तीन जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार शिवाजीनगर के संचेती हॉस्पिटल के सामने पुल से पीएमपीएमएल की बस जा रही थी. बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. बस ड्राइवर का ध्यान जाते ही उन्होंने तुरंत बस को बंद कर यात्रियों को बस उतरने के लिए कहा. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस बीच पूरी बस में आग फैल गई. इस घटना में बस जलकर पुरी तरह खाक हो गई. बाद में फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से पर आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी का शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है.

स्मार्ट सिटी के ‘स्मार्ट’ डायरेक्टर चले बार्सिलोना!

पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर रहे मनपा के पदाधिकारी और अधिकारी 11 से 17 नवंबर तक बार्सिलोना देश के दौरे पर जा रहे हैं। यहाँ 13 से 15 नवंबर तक ‘स्मार्ट सिटी एक्स्पो वर्ड काँग्रेस 2018’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस दौरे में स्मार्ट सिटी कंपनी के डायरेक्टर रहे महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, विपक्ष के नेता दत्ता साने, मनसे के गुटनेता सचिन चिखले, शिवसेना नगरसेवक प्रमोद कुटे, मनपा में स्मार्ट सिटी सेल के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी निलकंठ पोमण और सह शहर अभियंता राजन पाटील शामिल होने जा रहे हैं।

मंगलवार को संपन्न हुई स्थायी समिति की बैठक में इस दौरे के लिए 20 लाख 21 हजार रुपए खर्च के ऐन मौके पर दाखिल प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल पिंपरी चिंचवड मनपा के निदेशकों को बार्सिलोना में 13 से  15 नवंबर तक आयोजित ‘स्मार्ट सिटी एक्स्पो वर्ड काँग्रेस 2018’ परिषद का न्यौता मिला है। यह न्यौता ‘रिप्रेजेंटेटिव स्मार्ट सिटी वर्ल्ड काँग्रेस’ की ओर से भेजा गया है। इसमें दुनिया के शहरों के विकास के लिए भविष्य कालीन दृष्टिकोण और ध्येय निश्चित कर विकास साधने, शहर को रहनेयोग्य बनाने आदि मुद्दों पर मंथन होगा। इस परिषद में 400 विशेषज्ञ चर्चासत्र और परिसंवाद के माध्यम से संवाद साधेंगे।
इस परिषद का पिंपरी चिंचवड में स्मार्ट सिटी की अमलबाजी के लिहाज से उपयोग होगा, यह दावा किया जा रहा है। इसमें मनपा के दो अधिकारी और पांच निदेशक शामिल होने जा रहे हैं। इसके लिए 20 लाख 21 हजार रुपए का खर्च मंजूर किया गया है। स्थायी समिति की बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य राजू मिसाल ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। यह दौरा मनपा के खर्च से करने की बजाय स्मार्ट सिटी के लिए मिली निधि से करने की मांग की। इस पर मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने बताया कि, स्मार्ट सिटी निदेशकों की तत्काल बैठक बुलाना संभव नहीं है। इस कारण स्थायी समिति के समक्ष ऐन मौके पर प्रस्ताव पेश किया गया है। स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर भी हमारे अपने हैं। आयुक्त के स्पष्टीकरण के बाद दौरे का ख़र्च स्मार्ट सिटी की बैठक में मंजूर करने के उपसुझाव के साथ यह प्रस्ताव पारित किया गया।