कपड़ा मंत्री मेरी बहन हैं…10 हजार साड़ियाँ मंगा रहा हूँ…कैसे नहीं मिलेंगे वोट

भोपाल | समाचार ऑनलाइन – मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो ने शिवराज सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेज़ी से वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में राज्य के कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि ‘कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मेरी बहन हैं, 10 हजार साड़ियाँ मंगवा रहा हूँ, वोट कैसे नहीं मिलेंगे. समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने यह वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि कृषिमंत्री साड़ी बांटकर वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, वीडियो पर बवाल मचने के बाद गौरीशंकर बिसेन ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उधर, कांग्रेस नेता विशाल बिसेन ने वीडियो की सीडी बनाकर केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी है .

शास्तीकर में छूट देने के लिए मनपा के कम्प्यूटर सिस्टम में हो रहा बदलाव

वीडियो एक खुली जीप में गुप्त तरीके से बनाया गया है. वीडियो में कृषि मंत्री जीप में सवार लोगों से कह रहे हैं कि ‘इधर सुन, 10 हजार साड़ी बुला रहा हूँ, कितने की होंगी 30 लाख की. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मेरी बहन हैं. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन कास्ट भेजो, छप रही हैं. इसके बाद साड़ियों को लालबर्गा में बांटा जायेगा. देखता हूँ कैसे वोट नहीं मिलते’. इसके बाद विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए बिसेन ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, शिवराज हटेगा नहीं, मुझे हटाना भी नहीं है. उसके बराबर आने के लिए भारत सरकार का मंत्री बनूँगा. कृषि मंत्रालय लूँगा, मैंने उसकी पढ़ाई की है, अगर ये नहीं तो वन मंत्रालय दे दो, एमएससी की है.

अब दी सफाई

कृषि मंत्री कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अब सफाई देते हुए कहा है कि यह वीडियो पुराना है, जिसमें हम आन्दम योजना के तहत पुराने और नए कपड़े बांटने की बात कर रहे हैं. राजनीतिक लाभ लेने के लिए सपा ने वीडियो को तोड़मरोड़ पर जारी किया है. वीडियो की प्रमाणिकता भी सवालों के घेरे में है. मेरे ऊपर लगाये गए साड़ी बांटने के आरोप बेबुनियाद हैं.