विकास कार्यों पर चर्चा के लिए महापौर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांगा वक्‍त

पिंपरी :  पिंपरी-चिंचवड़ की लंबित समस्याओं का समाधान करना जरूरी है. इन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर रास्ता निकालने के लिए महापौर राहुल जाधव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से समस्याओं पर चर्चा करने समाधान हेतु पर्याप्त समय की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर महापौर ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिंपरी-चिंचवड़ की जनसंख्या 22 लाख से अधिक हो गई है. शहर में पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. इसके लिए भामा-आसखेड़, आंद्रा डैम से पानी लाने का प्रोजेक्ट समय पर पूरा करना आवश्यक है. पवना डैम से बंद पाइपलाइन के जरिए निगड़ी के वाटर प्यूरीफिकेशन सेंटर तक पानी लाने का काम 2011 से अटका हुआ है. इन प्रोजेक्ट्स पर लगा स्टे हटाकर काम शुरू करने की परमिशन दी जाए.

इसके अलावा शहर के गैरकानूनी कंस्ट्रक्शंस को नियमित करने, शास्तीकर माफ करने, नदी सुधार योजना, मनपा के प्रशासकीय ढांचे को मंजूरी देने, रिंगरोड, रेडजोन क्षेत्र को लेकर केंद्र सरकार से सिफारिश करने, मेट्रो के पहले चरण को निगड़ी तक ले जाने, उसे पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ मेट्रो नाम देने जैसी विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए महापौर राहुल जाधव ने सभी मुद्दों पर चर्चा हेतु मुख्यमंत्री से पर्याप्त समय मांगा है.