वार्ड सेंटर व गार्डन की जगह पर गृह परियोजना का विरोध

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – वार्ड सेंटर और गार्डन के लिए आरक्षित जगह पर झुग्गी पुनर्वसन और प्रधानमंत्री आवास योजना की आवासीय योजना चलाने का फैसला पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने किया है। इन परियोजनाओं का अजमेरा कालोनी व आसपास की अन्य सोसाइटियों के निवासियों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध के चलते स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला। विधायक महेश लांडगे में लोगों से चर्चा की और मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के चुनावी ड्यूटी से लौटकर इस मसले पर फैसला होने तक परियोजना का काम रोकने का भरोसा दिलाया।
यहां की अंतरिक्ष व सागर सोसाइटियों के बीच खुले मैदान पर वॉर्ट सेंटर और गार्डन का आरक्षण था। मनपा प्रशासन ने यह आरक्षण बदलकर वहां झुग्गी बस्ती पुनर्वसन व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय योजना प्रस्तावित की है। इसका काम शुरू किया जाना है। इस आवासीय योजना का स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। दो दिन पहले मनपा अधिकारियों जमीन भी नापी थी। इसके विरोध में आज स्थानीय लोगों ने मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला। इस मोर्चे में शिक्षा मंडल के पूर्व सभापति अर्जुन ठाकरे, वीणा सोनवलकर, आशा काले, सतिश बो-र्डे, गिरीधर काले, शंकर पिल्ले, नरसिह्मन, संभाजी मगर, विभुते, गुप्ते, अजित पालांडे समेत अजमेरा कालोनी की अंतरिक्ष, सागर, ग्रीन फिल्डस सोसायटी, मनिष गार्डन, मेगा हाईट्‌स और स्वप्ननगरी सोसाइटियों के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
लोगों के मोर्चे की खबर पाकर भोसरी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक महेश लांडगे भी मनपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने लोगों से चर्चा करने के बाद मनपा के शहर अभियंता राजन पाटिल व  संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। स्थानीय लोगों से राय जानने के बाद ही परियोजना का काम शुरू करने की सलाह दी। इस बारे में मोर्चा में शामिल भाजपा की नेता वीणा सोनलकर समेत अन्य लोगों ने बताया कि, वॉर्ड सेंटर व गार्डन का आरक्षण हटाते वक्त स्थानीय लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया। यहां आवासीय परियोजना शुरू करने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में यह मोर्चा निकाला गया। विधायक महेश लांडगे ने शहर अभियंता से चर्चा के बाद 24 मई को मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के चुनावी ड्यूटी से लौटने तक परियोजना का काम रोकने का आश्वासन दिया है।