शरद पवार के जन्मदिन पर बुजुर्ग विभूतियों का सम्मान

पिंपरी। संवाददाता : राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री, शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के अवसर पर नाटक, कला, खेल, साहित्य, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बुजुर्ग नागरिकों को
सम्मानित किया जा रहा है। इसका समारोह गुरुवार की शाम 5 बजे चिंचवड के प्रोफेसर रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया है। इसके अलावा जी कॉमेडी अवार्ड विजेता ‘यंदा कदाचित रिटर्न’ नामक मराठी नाटक का निःशुल्क मंचन भी रखा गया है। इसकी जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईवर ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
शरद पवार देश के राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में एक सभ्य नेतृत्व है। उनके 80 वें जन्मदिन पर जिन महानुभवों को सम्मानित किया जा रहा है उनमें वरिष्ठ कलाकार, साहित्यकार मधु जोशी, शास्त्रीय संगीत विशारद जयश्री लेले, ओलंपिक पहलवान मारुति आडकर, वरिष्ठ पत्रकार माधवराव सहस्रबुद्धे, वरिष्ठ क्रिकेटर मिलिंद गुंजाल, वरिष्ठ लोककला कलाकार, प्रबोधनकर शारदा मुंडे, संगीत विशारद विद्याधर शिधये, प्रसिद्ध लोककलाकार संजीवनी मुले- नगरकर, वरिष्ठ नाट्यकलाकार जंगलराव भोईर, वरिष्ठ भरतनाट्यम विशारद (कथक) गीता शर्मा और चिंचवड देवस्थान ट्रस्ट के भूतपूर्व मुख्य विश्वस्त श्री विघ्नहरी देव महाराज का समावेश है।