पानी कटौती पर पुनर्विचार एक जुलाई को

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पवना डैम में 40 दिनों के लिए पर्याप्त साबित इतना जलसंचय है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में फिलहाल एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही है। बरसात का अनुमान लेकर एक जुलाई को पानी कटौती के बारे में पुनर्विचार किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि, अगर बारिश ठीकठाक न रही तो कटौती बढाने का फैसला करना पड़ेगा। लोगों को चाहिए कि पानी का इस्तेमाल सोच समझकर करें।

मावल तालुका और पिंपरी चिंचवड़ शहर की प्यास बुझाने वाले पवना डैम में मात्र 13.38 फीसदी पानी संचय रह गया है। यह अब तक का सबसे कम जलसंचय है, जोकि 40 दिन के लिए पर्याप्त साबित होगा। डैम क्षेत्र में अब तक मात्र 98 मिमी बारिश हुई जबकि गत साल आज की तारीख में 290 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। फिलहाल कटौती बढ़ाने का विचार नहीं है। मगर यदि बारिश ठीकठाक न रही कटौती में बढ़ोतरी करने का अलावा कोई चारा न रह जाएगा। एक जुलाई को इसका पुनर्विचार किया जाएगा, यह बताकर मनपा आयुक्त ने लोगों से अपील की कि, पानी की बचत करना और उसका सोच समझकर इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो गया है। वाहन धोने और गार्डन के लिए पेयजल का इस्तेमाल न करें।