पुलिस अमेनोरा स्कूल पर दर्ज केस वापस लें : मनपा शिक्षा विभाग

पुणे : समाचार ऑनलाईन – बढ़ाया गया स्कूल जमा नहीं करने वाले छात्रों का फिर से एडमिशन कराने की तैयारी एमनोरा स्कूल ने दिखाई है। इससे इस स्कूल पर दर्ज मामला वापस लिया जाए। इस प्रकार का पत्र पुणे मनपा के प्राथमिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रशासकीय अधिकारी ने हड़पसर पुलिस स्टेशन में दाखिल किया है।

बढ़ाया गया शुल्क जमा नहीं करने पर स्कूल ने छात्रों को निकालने की कार्रवाई की थी। उनका टीसी सीधे पोस्ट से घर भेजा था। उसके खिलाफ सोनल कोद्रे, धीरज गेडाम, वर्षा उनउने, स्वाति रानडे व अन्य अभिभावकों ने छात्रों को स्कूल में फिर से एडमिशन देने की शिकायत का आवेदन शिक्षा विभाग को दिया था। स्कूल प्रशासन ने आरटीई 2009 कानून का उल्लंघन करने से स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग अभिभावकों द्वारा की थी। इस शिकायत की दखलंदाजी लेकर पुणे विभाग की प्रभारी शिक्षण उपसंचालक मीनाक्षी राउत ने अभिभावकों की शिकायत के अनुसार और इससे पहले स्कूल जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल प्रबंधन व मुख्याध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आदेश मनपा प्राथमिक शिक्षण विभाग के प्रशासकीय अधिकारी शिवाजी दौंड़कर को दिया था। उसके अनुसार दौंड़कर ने सहायक प्रशासकीय अधिकारियों के जरिए पुलिस को स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कार्रवाई करने संबंधी पत्र दिया था।

इस दौरान स्कूल ने संबंधित छात्रों को फिर से एडमिशन देने की सकारात्मकता दिखाई है। इसलिए स्कूल पर दर्ज मामला वापस लेने के निर्देश का पत्र मीनाक्षी राउत ने मनपा अधिकारियों को दिया था। उसके अनुसार मनपा अधिकारियों ने तत्काल मामला वापस लेने का पत्र पुलिस को दिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।