पिंपरी-चिंचवड़ में रोडस्वीपर मशीनों से सड़कों की सफाई होगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ में सड़कों की सफाई रोडस्वीपर मशीनों द्वारा की जाएगी। इस कार्य के लिए आठ साल की लंबी अवधि के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। आठ सालों में सड़कों की सफाई पर मनपा 776 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस प्रस्ताव को स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है।

सलाहकार संस्था टंडन अर्बन सोल्युशन्स प्रा।लि। ने शहर में सड़कों, बाजारों व अन्य जगहों पर मशीन से सफाई हेतु निविदा प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की है। 17 जून को मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर एवं स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी की उपस्थिति में इसका प्रेजेंटेशन किया गया। प्रेजेंटेशन में शामिल की गईं सड़कों की कुल लंबाई 1,292 किलोमीटर है। इनमें छह मीटर से कम, 6 से 9 मीटर, 9 से 12 मीटर, 12 से 18 मीटर तथा 18 से 24 मीटर चौड़ी सड़कों के साथ हाई-वे एवं बीआरटी रूट के रूप में वर्गीकरण किया गया है। इसके अनुसार जिनकी सफाई की जाएगी, उन सड़कों की कुल लंबाई 2,748 किलोमीटर निर्धारित की गई है। इस कार्य की लागत पौने आठ सौ करोड़ निर्धारित की गई है।

सीएसआर फंड के माध्यम से रोडस्वीपर की व्यवस्था का प्रयास
मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने कहा, शहर में सड़कों की सफाई के लिए 24 रोडस्वीपर मशीनों की जरूरत है। उनमें चार हैवी, 10 मीडियम तथा 10 स्माल रोडस्वीपर मशीनें शामिल हैं। इसके अलावा संकरी सड़कों पर सफाई के लिए रोडस्वीपर के साथ 57 लिटर पिकर्स की भी जरूरत होगी। लिटर पिकर्स शहर की कुछ कंपनियों के माध्यम से सीएसआर के अंतर्गत उपलब्ध न हो सकें तो उनकी खरीदी का आदेश दिया गया है।