Roll Ball World Cup Tournament In Pune | छठा वर्ल्ड कप रोलबॉल टूर्नामेंट ! चंद्रकांत पाटिल के हाथों टूर्नामेंट का उद्घाटन ; पुरुष ग्रुप से भारत की विजयी शुरुआत (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Roll Ball World Cup Tournament In Pune | भारतीय टीम ने पोलैंड को हराते हुए पुरुष ग्रुप से सीनियर ग्रुप के छठे रोलबॉल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत दी है. म्हालुंगे बालेवाडी के श्री शिव छत्रपति स्टेडियम में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन उच्च तकनीकी, शिक्षा और पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों किया गया. इस मौके पर पुणे महानगरपालिका के आयुक्त विक्रम कुमार, पिंपरी चिंचवड मनपा के आयुक्त शेखर सिंह, पीएमआरडीए के आयुक्त राहुल महिवाल, उद्योगपति पुनीत बालन, महाराष्ट्र रोलबॉल संगठन के अध्यक्ष संदीप खर्डेकर, रोलबॉल खेल के जनक राजू दाभाडे के साथ पुणे मनपा के शिक्षा समिति की अध्यक्षा नगरसेविका मंजुश्री खर्डेकर, ज्योति कलमकर आदि उपस्थित थे. (Roll Ball World Cup Tournament In Pune)

 

 

इस मौके पर चंद्रकांत पाटिल ने टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय टीम की जर्सी का अनावरण किया. पुणे में जन्मा यह खेल करीब 50 से अधिक देशों में खेला जाता है. छठा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट पुणे में हो रहा है इसकी मुझे खुशी हो रही है. इस टूर्नामेंट में करीब 27 देश शामिल हुए है. भविष्य में और भी देश शामिल होंगे. यह विश्वास पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने जताया है. (Roll Ball World Cup Tournament In Pune)

 

 

उद्घाटन के वक्त शाहू लक्ष्मी कला क्रीडा अकादमी की तरफ से तलवारबाजी, भाला, ढोल तासे से विभिन्न तरह के प्रयोग करते हुए महाराष्ट्र की लोककला का प्रदर्शन किया गया. रैंबो सर्कस के कलाकारों ने विभिन्न करतब पेश करते हुए टूर्नामेंट के उद्घाटन में जान डाल दी. इस मौके पर पुलिस बैंड ने भी सभी देशों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के गीत गाए. इससे खिलाड़ियों में भारी उत्साह का संचार हुआ.

 

टूर्नामेंट के पहले मैच में पुरुष ग्रुप की भारतीय टीम ने
पोलैंड टीम को 14:1 के अंतर से पराजित कर विजयी शुरुआत की.
इंटरवल में भारतीय टीम 8:0 से आगे थी.
भारत की तरफ से आकाश गणेशवाडे ने 4 (१२.33, १3.५५, १४.२२ व 3२.०९ मिनट),
हर्षल घुगे ने २ (५.१० व 3१.० मिनट),
सचिन सैनी ने २ (२.४७ व 3९.०८ मिनट) मिहीर साने ने १ (६.3६ मिनट),
श्रीकांत साहू ने १ (१७.०० मिनट), विकी सैनी ने १ (१०.२४ मिनट), आदित्य सुतार ने १ (२४.२० मिनट),
गुरुवचन सिंह ने १ (२६.५६ मिनट) व प्रदीप टी. ने १ (3६.४3 मिनट)
गोल किए. पोलैंड टीम की तरफ से रडदिया सत्यम ने (२५.२८ मिनट) में एक गोल किया.

 

Web Title :- Roll Ball World Cup Tournament In Pune | Sixth World Cup Rollball Tournament! Inauguration of the competition by Chandrakant Patil; India’s Victory Salute from Men’s Group (Video)

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली