थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को राउंड टेबल इंडिया की मदद

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

थैलेसीमिया जागरूकता की कड़ी में पूना हॉस्पिटल में राउंड टेबल इंडिया का संम्मेलन आज दोपहर को संपन्न हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा शुभचिंतक और मेहमान उपस्थित थे. राउंड टेबल इंडिया की मदद से 4 थेलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को एक नया अवसर मिला. उन्हें राउंड टेबल इंडिया की बदौलत सेकंड इनिंग मिली.

इस कार्यक्रम में ललित पिट्टी (चेयरमैन राउंड टेबल इंडिया पीएसआरटी 177) ने जैकी श्रॅाफ के साथ मिलकर थैलेसीमिया जागरूकता प्रोग्राम की घोषणा की. इस मौके पर राउंड टेबल इंटरनेशनल अध्यक्ष यान टॅवेर्नीयर और अन्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत दिप-प्रज्वलन से हुई

ललित पिट्टी ने इस प्रोग्राम की  जानकारी देते हुए कहा, राउंड टेबल इंडिया के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिवस है, शिक्षा क्षेत्र में हमने बहुत बडे-बडे कार्य किए है और अब हम चिकित्सा क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. एेसे ही समाजहित के कार्य करना हमारा उद्येश्य है. राउंड टेबल इंडिया के ब्रांड एम्बेसिडर  जॅकी श्रॉफ की मदद और प्रेरणा से यह मुमकीन हुआ है.

पीएसआरटी 177 ने पुणे के चार थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के उपचार की जिम्मा उठाया है. इस बिमारी को लेकर समाज में जागरुकता लाने के उद्येश्य से यह उपक्रम चलाया जा रहा है. राउंड टेबल इंडिया नियमित उपचार, दवाईयों से बच्चों को ठीक करने में मदद कर रहा हैं. श्वेता तलवलकर, समर्थ मंजुले, पार्थ फालके, मेघा सेजपाल इन चार बच्चों का खर्चा राउंड टेबल इंडिया उठाएेगा, यह भी उन्होंने घोषित किया.

एक पत्रकार वार्ता में राउंड टेबल इंटरनेशनल के अध्यक्ष और राउंड टेबल इंडिया के कंम्पेशनेट ब्रांड एम्बेसेडर यान टॅवेर्नीयर ने कहा कि, “थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार जो शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी और जरूरत से कम लाल रक्त कोशिकाओं के कारण होता है. इस बिमारी को लेकर मेरे दिल में अलग हमदर्दी है बच्चे अपना भविष्य है और इस बिमारी का गंभीर असर उनके पूरे जीवन पर होते हुए देखना बेहद ही दुखद है. इसके चलते हम मदद के लिए आगे बढे है और उनकी मदद के साथ ही पूरे उपचारों की और भी ध्यान देंगे”

ब्रांड एम्बेसडर  जैकी श्रॉफ ने ऑडियो विडियो प्रेजेंटेशन द्वारा उपस्थीत लोगों से संवाद प्रस्थापित किया. साथ ही उन्होंने राउंड टेबल इंडिया टीम के कार्य की सरहाना की. रुबी हॉस्पिटल के डॉ. विजय रामानन पिछले कई सालों से इस समस्या के लिए कार्य कर रहें है. राउंड टेबल इंडिया की इस मुहिम में उन्होंने हिस्सा लिया है और इस बिमारी से लढनेवाले बच्चों को ठीक करने की जिम्मेदारी ली है.