चलती ट्रेन में लाखों की चोरी करने वालों को आरपीएफ ने दबोचा

समाचार ऑनलाइन

चलती ट्रेन में लाखों की चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके खुफिया सूत्रों से गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस गिरोह पर कड़ी नजर रखते हुए 8 जुलाई की रात 9.30 बजे के करीब पुणे स्टेशन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया है।

ज्ञात हो कि कोल्हापुर-मुंबई सह्याद्री एक्सप्रेस ट्रेन में बोगी नंबर ए-1 सीट नंबर 11 और 12 पर मुन्नालाल हरिनारायण कट्टा (55, राजस्थान) अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। हातकणंगले से लोनावला के दौरान यात्रा करते समय सुबह 6.10 बजे के करीब ट्रेन पुणे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से छूटने के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा शिकायतकर्ता की पत्नी का पर्स चुराकर फरार हो गए थे। पर्स में बेशकीमती सोने और हीरे के गहनों के साथ मोबाइल और कैश भी था। अज्ञात चोरों द्वारा कुल 7 लाख 20 हजार रुपए का माल चुराकर फरार होने की घटना घटी थी। आरपीएफ की दो टीमों का गठन करके इस कारवाई अंजाम दिया गया।

आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डी.विकास, सहायक सुरक्षा आयुक्त बी.के.मकरारीया, विशेष खुफीया शाखा के निरीक्षक सुनिल चाटे के मार्गदर्शन में उप-निरीक्षक सी.एस.रोकडे, विशेष खुफीया शाखा उप-निरीक्षक विजयपाल सिंह, सहायक उप-निरीक्षक एच.आर.खोकर, कॉ.पी.पी.क्षत्रिय, कॉ.मनिष यादव, कॉ.विशाल माने, कॉ.अस्लम खान, कॉ.विनोद पानसर, कॉ.बापु सोनावणे, कॉ.युवराज गायकवाड ने की है।