युति की खींचतान में आरपीआई ने किया पिंपरी सीट पर दावा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की तीन में स चिंचवड़ व भोसरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और पिंपरी विधानसभा में शिवसेना का विधायक है। दोनों कांग्रेस से भाजपा व शिवसेना में जारी भारी इनकमिंग के चलते पिंपरी विधानसभा की सीट के लिए खींचातानी शुरू है। उसमें अब महायुति के घटक आरपीआई (आठवले गुट) ने पिंपरी विधानसभा की सीट पर दावा करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल से मिलकर इस मांग का पत्र सौंपा है।
बीते दिन पालकमंत्री व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पिंपरी चिंचवड़ शहर के लंबित मसलों की ब्यौरा बैठक में शामिल होने आए थे। इसी दौरान आरपीआई की वरिष्ठ नेता चंद्रकांता सोनकांबले, युवक इकाई के नेता सुरेश निकालजे, अजीज शेख, सुधाकर बारभुवन आदि के समावेशवाले प्रतिनिधि मंडल ने पालकमंत्री पाटिल से मिलकर चर्चा की और पिंपरी विधानसभा की सीट पर आरपीआई का दावा बताया। पिछले चुनाव में भी यह सीट आरपीआई के लिए छोडी गई थी और यहां से सोनकांबले को थोड़े वोटों से हारना पड़ा था।
फिलहाल पिंपरी विधानसभा की सीट से शिवसेना के एड गौतम चाबुकस्वार विधायक हैं। इसके बावजूद भाजपा ने हालिया विधानसभा चुनाव के इच्छुकों के साक्षात्कार प्रक्रिया में इस सीट के इच्छुकों के भी साक्षात्कार लिए। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा अपने अकेले के बूते चुनाव लड़ने की तैयारी में है। मगर कल ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल ने शिवसेना के साथ हर हाल में युति होने का दावा किया। पिंपरी विधानसभा की सीट को लेकर भाजपा- शिवसेना के बीच खींचातानी शुरू रहने के दौरान आरपीआई ने इस सीट पर दावा किये जाने स सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।