चोरी के प्रयास में जलकर ख़ाक हो गये एटीएम के साढ़े 10 लाख रुपए

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन में सेंध लगाते वक्त लगी आग में एटीएम में रखे साढ़े दस लाख रुपए जलकर ख़ाक हो गए। चिंचवड़ के संभाजीनगर इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर में यह वारदात हुई है, जिसमें चोरी का प्लान तो कामयाब न हो सका मगर एटीएम में रखी सारी नकदी जलकर खाक हो गई। इस बारे में सचिन शिव किरण कालगे (35) निवासी बापूजी बुवानगर, थेरगांव, पुणे ने निगडी पुलिस थाने में कायत दर्ज कराई है।

निगड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिंचवड़ के संभाजीनगर इलाके में साईं उद्यान के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम सेंटर है। रविवार के तड़के चार बजे के करीब इसमें चोरी की कोशिश की गई। चोरों ने अपने साथ लाये गैस कटर कि सहायता से एटीएम मशीन काटने की कोशिश की। हांलाकि उनकी कोशिश नाकाम रही मगर इस दौरान लगी आग में साढ़े चार लाख रूपये की एटीएम मशीन और उसमें रखी १० लाख ६७ हजार रूपये की नकदी जलकर खाक हो गई। निगडी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश मोरे मामले की छानबीन में जुटे हैं।

जाहिरात