मनमाना किराया वसूलने प्राइवेट ट्रवेल्स पर आरटीओ की नजर

नागपुर आरटीओ ने प्राइवेट बसों की चेकिंग मुहिम शुरू की

नागपुर : समाचार आॅनलाइन
आम दिनों की तुलना में त्यौहारों पर जब बड़ी संख्या में लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. प्राइवेट बसों का किराया अचानक बढ़ा दिया जाता है. इस मनमानी पर किसी का रोक नहीं है. ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने की वजह से आपकी मजबूरी है कि आप इन प्राइवेट बसों का सहारा लें. आपकी इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए प्राइवेट ट्रवेल्स की बसों का किराया आम दिनों के मुकाबले त्यौहारों में आसमान छूने लगता है. लेकिन नागपुर आरटीओ ने प्राइवेट ट्रवेल्स की इस मनमानी पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.

201 मीटर ऊंची होगी अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा 

प्राइवेट ट्रवेल्स के एसटी के टिकट दर की तुलना में डेढ़ गुना से अधिक किराया नहीं वसूलने का नियम तय होने के बावजूद त्यौहारों पर प्राइवेट ट्रवेल्स द्वारा मनमाना किराया वसूल कर सवारियों को लूटा जा रहा है. ऐसी शिकायतों पर ध्यान देते हुए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने नागपुर शहर ने अब ट्रवेल बसों की मुहिम शुरू की है.
छुट्टियों में रेलवे की बुकिंग फुल रहती है. एसटी सेवा भी अपर्याप्त होती है. सवारियों को बस या ट्रेवल्स कंपनियों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. इसका हर वर्ष फायदा उठाने की बात सामने आती रही है. इनके किरायों को निश्‍चित करने के लिए पुणे के केंद्रशासित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) संस्था की नियुक्‍ति की गई है. इस संस्था ने प्राइवेट कांट्रैक्ट ट्रैफिक के विभिन्न सुविधाओं का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट दी. इनमें एसी, नॉन एसी, स्लीपर, सेमी स्लीपर वाहनों को अलग-अलग रखकर उसका अध्ययन किया गया.

सिंधी और कोंकणी स्टाइल में होगी दीपिका और रणवीर की शादी 

प्राइवेट वाहनों के सवारियों से तुलनात्मक टिकट दर वसूलना अनिवार्य किया है. लेकिन वास्तविकता में चित्र अलग है और इसे लेकर सवारियों में काफी गुस्सा है. दिवाली के अवसर पर नागपुर-पुणे व मुंबई-नागपुर के बीच सफर करने वाली सवारियों की संख्या बढ़ गई है. एसटी द्वारा डेढ़ गुना किराया वसूलने के सरकार के निर्णय के अनुसार नागपुर-मुंबई के बीच प्राइवेट बस का किराया 1432 रुपए, नॉन एसी 1733 रुपए, एसी 2035, एसी वोल्वो 3511 रुपए जबकि एसी स्लीपर 1997 रुपए किराया लेने का नियम है. लेकिन कुछ ट्रवेल्स बस नॉन एसी के लिए 1900 रुपए से 2000 रुपए जबकि एसी बस के लिए 2500 से 3000 रुपए तक वसूल रहे हैं.

विज्ञापन