घर न पाने वालों की डिपॉजिट मनी सिडको भवन में कल लौटाई जाएगी

मुंबई : समाचार आॅनलाइन – सिडको की मेगा गृहनिर्माण योजना 2018 के तहत बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जिनका नाम लॉटरी में नहीं आने की वजह से उन्हें घर नहीं मिल पाएगा. ऐसे लोगों की डिपॉजिट मनी वापस करना भी सिडको के लिए एक बड़ी चुनौती है. सिडको ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ऐसे लोगों को 5 नवंबर के दिन बेलापुर स्थित सिडको भवन की सातवीं मंजिल से अपनी डिपॉजिट मनी का चेक वापस ले जाने की अपील की है.

201 मीटर ऊंची होगी अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा 

सिडको मेगा गृहनिर्माण योजना 2018 में जिन आवेदनकर्ताओं को सफलता मिली है या जो प्रतीक्षा सूची में है या जिन्हें अब तक डिपॉजिट मनी वापस नहीं मिली है ऐसे आवेदनकर्ताओं की सूची सिडको की वेबसाइट पर उपलब्ध है. सिडको में घर न पाने वालों की डिपॉजिट मनी कल लौटाई जाएगी. ऐसे सभी आवेदनकर्ताओं को 5 नवंबर को बेलापुर स्थित सिडको भवन की सातवीं मंजिल के सभागृह में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डिपॉजिट मनी का चेक वापस दिया जाएगा.
डिपॉजिट मनी का चेक प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ताओं को व्यक्‍तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है. लॉटरी के लिए किए गए

आवेदन की व आधार कार्ड की हस्ताक्षरित प्रति भी साथ में लाना अनिवार्य है. चेक प्राप्त करने के लिए केवल आवेदनकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा.

जिन आवेदनकर्ताओं को 5 नवंबर को समय के अभाव के कारण डिपॉजिट मनी का चेक देना संभव नहीं हो पाएगा अथवा आवेदनकर्ता अनुस्थित रहते हैं, ऐसे आवेदनकर्ताओं को कार्यालयीन कामकाज के दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच व्यवस्थापक (विपणन -2) कार्यालय की तीसरी मंजिल से संपर्क कर डिपॉजिट मनी का चेक प्राप्त करने की सूचना सिडको की तरफ से दी गई है.

विज्ञापन