त्यौहारों में समाज के अन्य वर्गो पर भी विचार करेंः योगेश गोगावले

सफाई, स्वास्थ्यकर्मियों सहित गुरुजी, वृतपत्र विक्रेताओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम में भाजपा शहराध्यक्ष ने कहा
पुणे : समाचार ऑनलाइन – समाज में सफाई, स्वास्थ्यकर्मियों सहित पूजा कराने वाले गुरुजी, समाचार पत्र और दूध विक्रेता ये सभी आम जीवन को आकार देने वाले शिल्पकार है. दैनिक जीवन में इनकी सेवा का लाभ लेकर हम अपनी जरुरतें पूरी करते हैं. अपना समाज उत्सव प्रिय समाज है. लेकिन उत्सव में हम इन वर्गों पर विचार न करते हुए केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. ऐसे घटकों के पीठ पर ममता का हाथ रखने के लिए त्यौहारों में उनका ध्यान रखना चाहिए. ये विचार भाजपा के शहराध्यक्ष योगेश गोगावले ने व्यक्‍त किए.

भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और आनंदवन व्यसन मुक्‍ति केंद्र के अध्यक्ष डॉ. अजय दुधाणे द्वारा दिवाली के अवसर पर घोले रोड स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु सभागृह में सफाई, स्वास्थ्यकर्मियों सहित गुरुजी, वृतपत्र विक्रेताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान नगरसेविका नीलिमा खाड़े व डॉ अजय दुधाणे आदि उपस्थित थे. सभी को उपहार, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का यह तीसरा वर्ष है. योगेश गोगावले ने कहा कि देश की भावी प्रगति के लिए संस्कार जरुरी है. समाज की प्रगति के लिए काम करने वाले ये सभी वर्ग संस्कार दूत है.
फोटो कैप्शन ः भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और आनंदवन व्यसनमुक्‍ति केंद्र के अध्यक्ष डॉ. अजय दुधाणे द्वारा दिवाली के अवसर पर घोले रोड स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु सभागृह में सफाई, स्वास्थ्यकर्मियों सहित पूजा कराने वाले गुरुजी, समाचार पत्र विक्रेताओं को सम्मानित किया गया.
  विज्ञापन