डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – केंद्र सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई। डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 71 पर खुला, लेकिन बाद में फिसलकर 71.13 पर आ गया। उधर, डॉलर के मुकाबले यूरो समेत कुछ मुद्राओं में कमजोरी आने डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखी गई। डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 95.34 पर बना हुआ था, जबकि एक यूरो का विनिमय मूल्य 1.1442 था।

पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से रुपये को सपोर्ट मिला। वित्तमंत्री पीयूष गोयल 11 बजे संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगे। बाजार की नजर फिलहाल बजट पर है।