चौथा ‘एस. बालन लीग’ चैम्‍पियनशिप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट; पुनीत बालन ग्रुप, पुणे पुलिस टीम नाकआउट राउंड में !!

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – S. Balan Cup T20 League | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथा एस बालन लीग चैम्‍पियनशिप टी 20 इंटर क्‍लब क्रिकेट टूर्नामेंट में पुनीत बालन ग्रुप और पुणे पुलिस टीमों ने अपने अपने प्रतिद्वदी टीमों को हराकर टूर्नामेंट के नाकआउट राउंड में प्रवेश किया. (S. Balan Cup T20 League)

 

सहकारनगर के शिंदे हाईस्‍कूल मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में मेहुल पटेल के नाबाद 91 रनों की जोरदार पारी की बदौलत पुनीत बालन ग्रुप टीम ने न्युट्रीलिशियस् टीम को 63 रनों से हरा दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पुनीत बालन ग्रुप ने 178 रनों की चुनौती खडी की. मेहुल पटेल ने 63 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली.

 

दिग्विजय जाधव ने 56 रन बनाए. मेहुल और दिग्‍विजय ने तीसरे विकेट के लिए 79 गेंदों में 118 रनों की पार्टनरशिप की. इस चुनौती के सामने न्युट्रीलिशियस टीम महज 115 रनों में ही सिमट गई.

 

अमोल पायगुडे की अचूक गेंदबाजी के दम पर पुणे पुलिस टीम ने माणिकचंद ऑक्‍सिरीच टीम को 5 विकेट रहते हरा दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए माणिकचंद ऑक्‍सिरीच ने 125 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए. अभिनव तिवारी ने 52 रनों की पारी खेली. पुणे पुलिस के अमोल पायगुडे ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए. इस चुनौती को पुणे पुलिस की टीम ने 13.2 गेंद व 5 विकेट गंवाकर पूरा किया. करण शाह के 34 और परीक्षित के 24 रन ने टीम की जीत को आसान बनाया.

 

मैच का संक्षिप्‍त परिणाम – नॉकआउट राउंड

पुनित बालन ग्रुपः 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए (मेहुल पटेल नाबाद 91 (63, 8 चौका, 5 छक्‍का), दिग्विजय जाधव 56 (40, 9 चौका, 2 छक्‍का), आत्मन पोरे 2-22); (पार्टनरशिप- तीसरे विकेट के लिए मेहूल और दिग्विजय की 118 (79) वि.वि. न्युट्रीलिशियसः 18.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 115 रन बनाए (श्रेयस वालेकर 28, गुरवीर सिंह सैनी 28, यश खलदकर 3-38); मैन ऑफ द मैच – मेहूल पटेल

 

माणिकचंद ऑक्सिरीचः 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए (अभिनव तिवारी 52 (39, 3 चौका, 3 छक्‍का),
अनिकेत कुंभार 18, अमोल पायगुडे 3-16, अक्षय जांभेकर 2-19) पराभूत वि. पुणे पोलिसः 13.2 ओवर
में 5 विकेट गंवाकर 130 रन बनाए (करण शाह 34, परीक्षित 24,
प्रशांत गायकवाड 19, हर्ष संघवी 3-22); मैन ऑफ द मैच – अमोल पायगुडे

 

Web Title :- S. Balan Cup T20 League | Fourth S. Balan Karandak’ Championship T20 Cricket Tournament; Punit Balan Group, Pune Police Team In Semi Final !!

 

इसे भी पढ़ें

 

Giorgia Andriani | क्या? जॉर्जिया एंड्रिआनी ने पहले ही कर लिया है अपना साउथ डेब्यू- पढ़िए उसके बारेमें अभी !

आयपीएल पर सट्टा लगाने वाला बुकी क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार ; पुणे के अन्य बुकी पुलिस के ‘रडार’पर

खेड़ : पुरानी रंजिश में 6 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की