चौथा ‘एस. बालन लीग’ चैम्पियनशिप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! हेज एंड सैचे, हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी टीम नाकआउट राउंड में

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – S. Balan Cup T20 League | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथा एस बालन लीग चैम्पियनशिप टी 20 इंटर क्लब क्रिकेट 2023 में हेज एंड सैचे और हेमंत पाटिल क्रिकेट अकेडमी टीम ने अपने अपने प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया है.

 

सहकारनगर के शिंदे हाई स्कूल मैदान पर चल रहे इस टूर्नामेंट में आदित्य रावत के 67 रनों की शानदार पारी के दम पर हेज एंड सैचे टीम ने साईदीप हिरोज टीम पर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर नॉकआउट राउंड में जगह पक्की की. पहले बल्लेबाजी करते हुए साईदीप हिरोज ने 128 रनों की चुनौती पेश की. इनमें आयुष वतर्क ने 29 रन, भार्गव पाटिल ने 25 रन और दीपक जैस्वाल ने 20 रनों का योगदान दिया. इस स्कोर को हेज एंड सैचे टीम ने 19.5 ओवर व 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आदित्य रावत ने 46 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली. प्रसन्न वर्तक ने नाबाद 13 रन और शानवाज शेख ने 12 की पारी खेलकर निर्णायक क्षण में टीम की जीत सुनिश्चित की.

संदीप शिंदे के ऑल राउंडर परफॉरमेंस के दम पर हेमंत पाटिल क्रिकेट अकेडमी ने पूर्व विजेता एमईएस क्रिकेट क्लब को 13 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की और नाकआउट राउंड में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने संदीप शिंदे के 40 रन, राजवर्धन उंडे के 26 रन और सचिन राठौड के 22 रनों की बदौलत 133 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. हेमंत पाटिल टीम की शानदार गेंदबाजी के कारण एमईएस टीम के लिए इस चुनौती को पूरा करना कठिन होता गया. एमईएस क्रिकेट क्लब की तरफ से यश चौहान ने 36 रन, जय पांडे ने 22 रन और प्रतीक पोखरनिकर ने 11 रनों की पारी से जवाब दिया. लेकिन टीम 120 रनों पर ही सिमट गई. सचिन राठौड ने 19 रन देकर 4 जबकि संदीप शिंदे ने 18 रन देकर 3 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

 

मैच का संक्षिप्त परिणाम : नाकआउट राउंड
साईदीप हिरोज : २० ओवर में १० विकेट गंवाकर १२८ रन बनाए. (आयुष वर्तक २९, भार्गव पाटिल २५, दीपक जैस्वाल २०, आदित्य रावत 3-१९) हार वि. हेज् एंड सैचे: १९.५ ओवर में ९ विकेट गंवाकर १3० रन बनाए. (आदित्य रावत ६७ (४६, ७ चौका, ४ छक्का), प्रसन्न वर्तक नाबाद १3, शानवाज शेख १२, भरत पुरीहत 3-१४, अमन मणियार २-3०, अजीत यादव २-3२)

 

मैन ऑफ द मैच : आदित्य रावत

 

Web Title :- S. Balan Cup T20 League | Fourth S. Balan Karandak’ Championship T20 Cricket

 

इसे भी पढ़ें

 

हडपसर पुलिस ने वाहन चोरी के 14 मामले का किया खुलासा; 10 लाख का माल जब्त

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

कै. पं. कुमार गंधर्व जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ दि. 8 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम : मोहन जोशी