सचिन तेंदुलकर ने बताया डे-नाइट टेस्ट मैच को सफल बनाने का राज

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बीसीसीआई भारत में पहला दिन-रात्रि टेस्ट करना चाहता है। सबकी नजरे अब इसी पर टिकी हुई है कि कैसा होगा दिन-रात्रि टेस्ट मैच। इस बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत का पहला दिन-रात्रि टेस्ट तभी सफल होगा जब ईडन गार्डन्स में ओस से प्रभावी तरीके से निपटा जाएगा। उन्हें अंदेशा है कि ओस से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

तेंदुलकर ने भारत में टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में कराने का स्वागत करते हुए कहा कि यह ‘अच्छा कदम है और दर्शकों को इस पारंपरिक प्रारूप की ओर खींचकर लाएगा। भारत अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट कोलकाता में 22 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेलेगा। सचिन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि ”जब तक ओस मैच को प्रभावित नहीं करती तब तक यह अच्छा कदम है लेकिन अगर ओस का प्रभाव पड़ता है तो तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा।

आगे उन्होंने कहा कि ”लेकिन एक बार गेंद गीली हो गई तो ना तो तेज गेंदबाज अधिक कुछ कर पाएंगे और ना ही स्पिनर। इस तरह से गेंदबाजों की परीक्षा होगी। लेकिन अगर ओस नहीं होती है तो यह अच्छा कदम होगा।