सलमान के पावरपैक परफॉर्मेंस से भरपूर है ‘ रेस-3’

मुंबई। पुणे समाचार

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। दर्शकों को ईद पर भाईजान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ईद के मौके पर भाई की फिल्म रिलीज होने का लोगों में खासा क्रेज होता है, जो इस बार भी देखने को मिल रहा है।

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन, डेजी शाह और साकिब सलीम मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं।इस बार रेस सीरीज में सैफ की जगह सलमान को दी गई है।

एक्शन सीन जबरदस्त

फिल्म में काफी एक्शन सीन और स्टटं दिखाए गए हैं। जिन्हें थ्री-डी में देखा जाए, तो फिल्म देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी काफी शानदार है। अनिल कपूर भी फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं, बॉबी देओल भी एक नए अंदाज में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी औसत

रेस-3 एक्शन और रोमांच से भरपूर है लेकिन फिल्म की कहानी औसत दर्जे की है। फिल्म की कहानी एक परिवार की है, जिसमें अनिल कपूर परिवार के मुखिया हैं और उस परिवार में सलमान खान, बॉबी देओल, डेजी शाह हैं परिवार में कुछ भी ठीक नहीं है। परिवार में किसी को भी किसी पर यकीन नहीं है और ‘रेस-3’ सीरीज में यह बात तो शुरू से ही चली आ रही है। परिवार और उसके सदस्यों के बीच की रेस है ये। फिल्म की कहानी में थोड़ी कमी नजर आती है। फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा कहानी से ज्यादा एक्शन सीक्वेंस, ग्लैमर और भव्यता के जाल में फंसे नजर आते हैं।

जैकलिन और डेजी शाह दोनों का हाथ एक्टिंग में तंग है। बॉबी देओल को भी स्क्रीन पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सिर्फ अनिल कपूर ने अच्छा अभिनय किया है।

सिर्फ सलमान की फिल्म

सलमान खान तो एक्टिंग, परफॉर्मेंस सबसे ऊपर की चीज हैं, वे जो करते हैं वह एक्टिंग की श्रेणी से ऊपर ही जाता है। वैसे भी ये पूरी फिल्म उनकी है। उनके लिए बनाई गई है तो पूरी फिल्म में वे एक सुपरस्टार की तरह सीन करते नजर आते हैं।