इस दिन लॉन्च होने वाला है सैमसंग गैलेक्सी नोट 9

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

खबरों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 भारत में 22 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। गैलेक्सी नोट 9 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो 21अगस्त तक चलेगी। अमेज़न, फ्लिपकार्ट और सैमसंग डॉटकॉम पर फ़ोन की प्री बुकिंग उपलब्ध है। प्री-बुकिंग के दौरान पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच का क्वाड एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही यह फ़ोन नए एस पेन ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आएगा।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। वहीं, इस फ़ोन का 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 84,900 रुपये का है। यदि आपSamsung.com पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 6,000 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 22,900 रुपये का गियर स्पोर्ट सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा। पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी आपको भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।

[amazon_link asins=’B0756ZBZ5P,B010B3Y86C’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cc3951d7-a04b-11e8-8319-df25f32d39b5′]

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतना बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह हैंडसेट 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 9 की चौड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। इसका वजन 200 ग्राम है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें  डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे। रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाले एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़े गए हैं।