सैमसंग यूजर सावधान, आपकी फोटो दूसरों को भेज रहा है वायरस

अगर आप सैमसंग मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। कई यूजर ने शिकायत की है कि कंपनी का स्टॉक मैसेजिंग ऐप लोगों की पर्सनल लाइब्रेरी के फोटो संपर्क सूची में दर्ज नंबरों पर अपने आप भेज रहा है। यह सब एक वायरस के कारण हो रहा है। लोग सोशल मीडिया के साथ ही सैमसंग के आधिकारिक फोरम पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। एक यूजर ने बताया है कि उसके सैमसंग मोबाइल ने उसकी पूरी फोटो गैलरी उसकी गर्लफ्रेंड को भेज दी। यह फोटो सैमसंग के स्टॉक टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने इस समस्या की बात स्वीकारी है। सैमसंग ने प्रभावित यूजर्स से उनके कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करने के लिए कहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि हाल में हुए टी-मोबाइल अपडेट के कारण ऐसा हो रहा है। इस अपडेट में एडवांस्ड टेक्सटिंग फीचर, लाइक रीड रिसीट और इंडीकेटर जैसे फीचर हैं।

 

सैमसंग ने कहा है कि हमें इस मुद्दे से जुड़ी रिपोर्ट की जानकारी है और हमारी टेक्निकल टीम इस पर काम कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बग खुद-ब-खुद ऐप को अटैक कर रहा है और संपर्कों को मैसेज भेज रहा है। इसमें यूजर्स को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि किसे फोटो भेजे गए। सैमसंग ने इस बग से निपटने के लिए भी कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं पेश किया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोग इस बग से प्रभावित हुए हैं। इस वायरस का पता पहली बार तब चला जब कुछ सैमसंग गैलेक्सीS9 और गैलेक्सीS9 प्लस यूजर्स ने इसके बारे में रेडिट पर बातचीत की।