सांगली की वैशाली पवार बनीं मिसेज इंडिया

पुणे समाचार
सांगली की वैशाली पवार ने मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर महाराष्ट्र का नाम रोशन किया है। अब वह मिसेज वर्ल्ड में देश का प्रतिनिधत्व करेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली के किंग्डम ऑफ ड्रीम्स में चार दिनों पहले मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वैशाली मूल रूप से सांगली निवासी हैं, लेकिन उसका ससुराल बेंगलुरु में है।

वैशाली ने हर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया, इंटरव्यू राउंड में ऐतिहासिक धरोहर को लेकर जो बातें कहीं, उसने जज काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि हमें छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों को मजबूत करने पर जोर देना चाहिए। वैशाली ने 2016 में मिसेज कर्नाटक रॉयल क्वीन का ख़िताब अपने नाम किया था। वह मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड में अंतिम राउंड तक पहुंची थीं।

वैशाली ने सांगली के बापट बालविद्यामंदिर में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है। ग. रा. पुरोहित से माध्यमिक और कस्तुरबाई वालचंद महाविद्यालय में उन्होंने ग्रेजुएशन किया। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई के वीजेटीआई और अमेरिका की जॉर्ज वाशिंग्टन यूनिवर्सिटी से भी शिक्षा प्राप्त की है। फिलहाल वैशाली बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय कंपनी सिस्को में बतौर सीनियर सॉफ्टवेर इंजीनियर काम कर रही हैं। वैशाली कई संस्थाओं के साथ मिलकर सोशल वर्क भी करती हैं।