आईआरएस संजय मिश्रा बने ईडी ने नए निदेशक

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन

प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) के डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा की नियुक्ति की गई है। मिश्रा को तीन महीने के लिए अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यदि तीन महीने में नए निदेशक की नियुक्ति नहीं होती, तो वह इस पद पर आगे भी बने रहेंगे। बता दें कि ईडी निदेशक करनाल सिंह ढाई साल के कार्यकाल के बाद आज अपने पद से रिटायर हो गए। संजय मिश्रा 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं।

संजय मिश्रा इस समय दिल्ली के मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। मिश्रा कई महत्वपूर्ण जांचों से जुड़े रहे हैं। इसमें एनडीटीवी और गांधी परिवार से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले की जांच शामिल है। इसके अलावा गृह मंत्रालय व प्रवर्तन निदेशालय में भी वह काम कर चुके हैं। इससे पहले चर्चा चल रही थी कि करनाल सिंह के कार्यालय को बढ़ाया जा सकता हैलेकिन ऐसा नहीं हुआ। वैसे उनके कार्यालय को तीन बार एक्सटेंशन दिया जा चुका था। करनाल सिंह का कार्यकाल ना बढ़ाए जाने के पीछे सीबीआई में चल रहे विवाद को भी वजह माना जा रहा है।