डॉ शाम अहिरराव जिला स्वास्थ्य सेवा समन्वय समिति के सदस्य

पिंपरी। संवाददाता – पिंपरी चिंचवड के नामी व सेवाभावी डॉक्टर शाम अहिररराव को पुणे जिला स्वास्थ्य सेवा समन्वय समिति के सदस्य पद पर मनोनीत किया गया है। पुणे जिला के पालकमंत्री गिरीश बापट ने उनका नाम मनोनीत किया है। समन्वय समिति के सदस्य- सचिव और जिला शल्यचिकित्सक डॉ ए बी नांदापुरकर ने डॉ अहिररराव के नियुक्ति की घोषणा की है।
ड़ेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी संसर्गजन्य बीमारियों की रोकथाम और निजी अस्पतालों के साथ समन्वय बनाये रखने में प्रशासन की स्वास्थ्य सेवा समन्वय समिति अहम भूमिका निभाती है। डॉ अहिररराव बीते कई सालों से पिंपरी चिंचवड़ में डॉक्टरी कर रहे हैं। गरीब, जरूरतमंद मरीजों और  शहर के निजी अस्पतालों के बीच समन्वय बनाकर लोगों को अच्छी और सहूलियती चिकित्सा सेवा मुहैया कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। उनके इस काम के अनुभव को ध्यान में लेकर उन्हें पुणे जिला स्वास्थ्य सेवा समन्वय समिति सदस्य पद पर मौका मिला है।