Satara | सातारा में शादी के 4 दिन बाद ही युवक ने उठाया ‘ऐसा’ कदम; चौंकानेवाली इस घटना से सातारा में खलबली

सातारा (Satara News) : सातारा (Satara) में आत्महत्या (Suicide) के प्रयास की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां के एक युवक ने सातारा नगर पालिका (Satara Municipality) के सामने वाले पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया है। हालांकि पुलिस (Police) को समय रहते इस घटना (Satara) की सूचना मिल गई और युवक को बचाना संभव हुआ। युवक पानी की टंकी (Water tank) पर चढ़कर और शोले अंदाज में आंदोलन करते हुए आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। इसलिए इलाके के लोग देखने के लिए जमा हो गए। काफी देर समझाने के बाद युवक को नीचे उतारा गया।

 

खास बात यह है कि युवक की अभी चार दिन पहले ही शादी हुई है। शादी के चौथे दिन युवक द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के बाद गांव में चर्चा शुरू हो गई। हालांकि पारिवारिक विवाद (family dispute) के कारण मानसिक तनाव (mental stress) में वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश की, प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है।

 

इस घटना के बाद पुलिस ने संबंधित युवक को टंकी से नीचे उतारा है। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कर उसे परिजनों को सौंप दिया। एक बड़े टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे एक युवक के सुरक्षित बचाने के बाद कई लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच घटना की सूचना क्षेत्र में बहुत तेज गति से फैल गई।

 

इसलिए रविवार को पूरे दिन इस घटनाक्रम की चर्चा रही। संबंधित युवक सातारा (Satara) शहर के गुरुवर पेठ इलाके का रहने वाला है। लेकिन शादी के महज चार दिनों में ही युवक ने ऐसा कदम उठा लिया है, जिससे उसके परिवार समेत इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस (Police) ने युवक को काउंसलिंग और मानसिक आधार दिया है। साथ ही यह भी सलाह दी कि आत्महत्या न करें।

 

 

Pimpri Crime | देर रात तक शुरू सलोनी बार पर पुलिस की छापेमारी

Pimpri Crime | दीवार ढ़हने से हुई मौत को लेकर बिल्डर, ठेकेदार, चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज