सातारा-कोल्हापुर पैसेंजर का इंजन फेल

मिरज | समाचार ऑनलाइन

सातारा-कोल्हापुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने के चलते ट्रेन पिछले काफी समय से सातारा स्टेशन पर रुकी हुई है। इंजन फेल होने की जानकारी मिरज कंट्रोलरूम को मिलते ही सांगली से एक इंजन सातारा की ओर रवाना किया गया है। पैसेंजर ट्रेन फ़िलहाल 2 घंटे की देरी से चल रही है। इस देरी की वजह से कोल्हापुर स्टेशन से सुबह 11 बजे छूटने वाली कोल्हापुर-मिरज पैसेंजर का टाइमटेबल भी गड़बड़ा गया है।

मिरज-बेलगांव रेलवे मार्ग पर घटप्रभा से चिक्कोडी रोड स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य चल रहा हैजिसकी वजह से तिरुपति-कोल्हापुर हरिप्रिया एक्सप्रेस 70 मिनट और लोंढा-मिरज पैसेंजर 50 मिनट देरी से चल रही हैं।