खशोगी हत्या मामले में सऊदी अरब ने अमेरिकी सीनेट के प्रस्ताव की निंदा की

रियाद, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने अमेरिकी सीनेट के उस प्रस्ताव की निंदा की है, जिसमें पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार ठहराने के लिए वोटिंग हुई।

सिन्हुआ के मुताबिक, यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में चल रहे युद्ध में अमेरिकी मदद रोकने के लिए और दो अक्टूबर को इस्तांबुल में वाणिज्यिक दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार मानने के पक्ष में मतदान हुआ था।

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी सीनेट का रुख निराधार दावों और आरोपों पर आधारित है और सऊदी अरब के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है, जो सऊदी की क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय भूमिका को कमतर करता है।

बयान में कहा गया कि पत्रकार खशोगी की हत्या एक निंदनीय अपराध था।

सऊदी प्रशासन ने कहा था कि खशोगी की दो अक्टूबर को दूतावास में एक झड़प में मौत हो गई थी। सऊदी ने इस मौत में क्राउन प्रिंस की भूमिका से भी इनकार किया है।