एसबीआई ने भी महंगा किया लोन, जानें आप पर क्या होगा असर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक के बाद अब  देश के सबसे बड़़े बैंक एसबीआई ने भी लोन दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे बैंक से लिया गया सभी तरह का लोन अब महंगा हो जाएगा। एसबीआई ने एमसीएलआर की दर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बता दें कि इससे पहले भी कई बड़े बैंक एमसीएलआर की दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।

ऐसे होगा असर
अगर आपने होम लोन या ऑटो लोन लिया है तो ज्यादा ईएमआई देने के लिए तैयार हो जाएं।  अब एसबीआई की 1 साल की एमसीएलआर दर 8.5 से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है।वहीं 2 साल की एमसीएलआर की दर 8.6 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है। 3 साल की एमसीएलआर अब 0.05 फीसदी बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है।

अन्य बैंक भी कर चुके हैं महंगा
इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक ने भी लोन की दरों में बढ़ोतरी की थी। इन सभी बैंकों ने एमसीएलआर की दरें बढ़ाई थीं। आईसीआईसीआई बैंक ने लोन की दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। बैंक की नई एमसीएलआर की दर 8.8 फीसदी है।

क्या है एमसीएलआर?
एमसीएलआर को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट भी कहते हैं। इसमें बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं। ये बैंचमार्क दर होती है। इसके बढ़ने से आपके बैंक से लिए गए सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं।