भारत के प्रथमेश मौलिंगकर बने ‘Mr Supernational’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन- भारत के प्रथमेश मौलिंगकर ने शनिवार को ‘मिस्टर सुप्रानेशनल 2018’ का ख़िताब अपने नाम कर लिया। इस ख़िताब को हासिल करने वाले वह पहले एशियाई पुरुष हैं। मिस्टर सुप्रानेशनल प्रतियोगिता का आयोजन पोलैंड में किया गया था।

प्रतियोगिता की शुरुआत सभी प्रतियोगियों के इंट्रोडक्शन से हुई। इस राउंड के बाद फिर कंटेस्‍टेन्‍ट्स ने स्‍टेज पर कैजुअल वियर में डांस परफॉर्मेंस भी दी। जिसके बाद होस्‍ट ने बाकी के टॉप 20 प्रतियोगियों का नाम घोषित किया। सेकंड रनरअप मिस्‍टर ब्राजील, फर्स्ट रनरअप मिस्‍टर पोलैंड रहे। जबकि भारत के प्रथमेश मौलिंगकर को मिस्टर सुप्रानेशनल 2018 के खिताब से सम्‍मानित किया गया।

बता दें कि 27 वर्ष के प्रथमेश मिस्टर इंडिया रह चुके हैं। प्रथमेश गोवा के रहने वाले हैं। उन्‍होंने इस खिताब को जीतने के लिए तीन साल तक कठोर मेहनत की थी। प्रथमेश प्रोफेशनल फुटबॉलर भी हैं। यही नहीं  उन्‍होंने गोवा में खुद का एक जिम भी खोल रखा है।