एसबीआई करने जा रहा है यह बड़ा बदलाव

पुणे| समाचार ऑनलाइन – भारतीय स्टेट बैंक अपने चेक बुक और बैंक खातों में जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। चेक बुक संबंधी नया नियम 12 दिसंबर से लागू होगा। इसके बाद आप पुरानी चेक बुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।  एसबीआई ने चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक जारी करने के लिए ग्राहकों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए हैं। बता दें कि आरबीआई ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश देते हुए कहा था कि 1 जनवरी2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करें।

बस पांच मिनट में हो जाएगा काम
एसबीआई ने अपने तमाम ग्राहकों को एक तोहफा भी दिया है। बैंक के ग्राहक अब पांच मिनट में अपना खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक बैंक शाखा से दूसरी बैंक शाखा के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।

ऑनलाइन होगा खाता ट्रांसफर
ग्राहक बैंक खाता ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकेंगे। यह सेवा उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिनकी केवाईसी पहले से अपडेटेड होगी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा। अगर केवाईसी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो फिर यह सुविधा ग्राहकों को नहीं मिलेगी।

आधार क्यूआर कोड के जरिए खोल सकेंगे खाता
बैंक और अन्य फिनटेक कंपनियां आधार कार्ड क्यूआर कोड के जरिए ग्राहकों का खाता खोल सकेंगी। केंद्र सरकारभारतीय रिजर्व बैंक और यूआईडीएआई में इस बात के लिए जल्द सहमति बनने के आसार हैंजिससे ऑफलाइन आधार कार्ड के प्रयोग को जल्द मंजूरी मिल सकती है। आधार कार्ड पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके सारी डिटेल्स निकाली जा सकती हैं। इन डिटेल्स को यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल साइन किया जाएगाजिसके बाद यह भी राशन कार्डड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की तरह भरोसेमंद हो जाएगा। साथ ही पासपोर्ट ऑफिस और बैंक को इससे सुविधा हो जाएगी।