School Reopen | 17 अगस्त से नहीं खुलेंगे स्कूल

मुंबई (Mumbai News) – School Reopen | राज्य सरकार (State Government) ने 17 अगस्त से स्कूल शुरू (School Reopen) करने के फैसले को रद्द कर दिया है। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की ओर से जारी आदेश को टाल दिया है। गुरुवार को टास्क फोर्स (Task Force) की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। स्कूल को रद्द करने का निर्णय टास्क फोर्स की एक बैठक में लिया गया। जब विशेषज्ञों ने यह विचार व्यक्त किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टीकाकरण (Vaccination) नहीं होने पर स्कूल बुलाना खतरनाक है। इसके चलते स्कूल शुरू (School Reopen) करने का फैसला टाल दिया गया है। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि तीसरी लहर का अध्ययन करके स्कूल दिवाली के बाद शुरू हो जाना चाहिए।

कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। दूसरी लहर की शुरुआत अभी खत्म नहीं हुई है। तीसरी लहर की संभावना भी बताई गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए स्कूल शुरू (School Reopen) करके बच्चों के जीवन को खतरे में डालना गलत है। इसलिए टास्क फोर्स की बैठक में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। ऑफलाइन स्कूल बंद रहने पर भी ऑनलाइन कक्षाएं (online classes) जारी रहेंगी।

टास्क फोर्स की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि तीसरी लहर के प्रभाव पूरी दुनिया में महसूस किए जा रहे हैं। यह भविष्यवाणी की गई है कि हमारे यहां भी तीसरी लहर होगी।

इन सब पर ध्यान देकर स्कूल विभाग (school department) फैसला लेगा और मुख्यमंत्री टास्क फोर्स से चर्चा भी करेंगे। बालासाहेब ने कहा कुछ प्रशासकों के लिए माता-पिता से बिना किसी कारण के अवैतनिक शुल्क लेना भी गलत है। दोनों तरफ से क्या विचार किया जाए, इस पर बात हुई है।

 

Health Minister Rajesh Tope | स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी चेतावनी, कहा – उस दिन पुरे राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा

Maharashtra delta plus variant cases | राज्य में कोरोना डेल्टा प्लस के संक्रमित बढे; पुणे जिले में मिले और….