‘गाजा’ का खौफ, यहां कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

चेन्नई : समाचार ऑनलाइन – चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ के पश्चिम की ओर बढ़ने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार ने रामेश्वरम के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कल रखने का आदेश दिया है।

इससे पहले मंगलवार को मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि ‘गाजा’ पूर्व-पर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है और 15 नवंबर की शाम को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र को पार कर सकता है। राज्य सरकार ने एतियात के तौर पर 31 हजार बचावकर्मियों को अलर्ट पर रखा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने ‘गाजा’ के भीषण तूफान के तब्दील होने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान की वजह से समुद्र में करीब एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिसके चलते नागपट्टिनम, तंजौर, पुडुकोट्टई और रामनाथपुरम जिलों के निचले इलाके डूबने की आशंका हैं। वहीं मछुआरों को 13 से15 नवंबर के बीच मध्य और दक्षिण बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गयी है।