राहगीरों से लूटपाट करनेवाली गैंग पर शिकंजा

तीन गिरफ्तार; पौने दो लाख का माल बरामद
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – राहगीरों को अड़ाकर उनसे लूटपाट करनेवाली गैंग पर शिकंजा कसने में पिंपरी पुलिस की डीबी (डिटेक्शन ब्रांच) को कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पौने दो लाख रुपए का माल बरामद किया है। उनके नाम विजय उर्फ बन्या दत्तात्रय सरोदे (21, निवासी ओटा स्कीम निगडी), विजय म्हसु कांबले (28, निवासी ओटा स्कीम निगडी), किशोर नारायण ढवले (28, निवासी पिंपले गुरव) हैं।
पिंपरी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त राम जाधव के अनुसार 22 फरवरी की शाम पौने छह बजे के करीब हर्षद कुंभार नामक युवक और उसके दोस्त से तीन आरोपियों ने यह कहकर झगड़ा शुरू किया कि तुमने हमपर क्यों थूका? उन्होंने गालीगलौज करते हुए हर्षद के दोस्त का मोबाइल छीन लिया। बीचबचाव करने पर हर्षद पर घातक हथियार से हमला कर उसका भी मोबाइल और 600 रुपए लूट लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विजय सरोदे नामक आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले किया। पिंपरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां उसे पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया।
कस्टडी में की गई पूछताछ में उसने विजय कांबले और किशोर ढवले के साथ वारदात को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकारी। इसके बाद उन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया। उनसे एक मोपेड, 16 मोबाइल फोन और नकदी आदि कुल एक लाख 84 हजार 850 रुपए का माल बरामद किया गया। इस कार्रवाई को पिंपरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण पवार, निरीक्षक (अपराध) रंगनाथ उंडे, सहायक निरीक्षक अन्सार शेख, कर्मचारी राजेंद्र भोसले, नागनाथ लकडे, जावेद बागसिराज, महादेव जावले, अजिनाथ सरक, श्रीकांत जाधव, प्रतिभा मुले, रमेजा गोलंदाज, गणेश परदेशी, रोहित पिंजरकर, उमेश वानखडे, सोमेश्वर महाडिक, देवा राऊत की टीम ने अंजाम दिया।