वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटेंगे कमांडर अभिनंदन

– रिहाई की खबर के बाद अब 7 बजे होगी तीनों सेनाओं की प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। जिसमें पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एलान किया है कि विंग कमांडर अभिनंदन को कल पाकिस्तान से रिहा कर दिया जाएगा। इमरान ने यह एलान आज पाकिस्तानी संसद में किया। बता दें कि अभिनंदन को बुधवार को एलओसी से पाकिस्तान सेना ने हिरासत में लिया था। भारत ने पायलट की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था। जिसके बाद भारत की जीत हुई है।

उधर शाम 4:30 बजे के आसपास नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे थे। इसके साथ ही सुंदरबनी, मनकोट में भी पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग की जारी रही है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस भेजा जायेगा। इमरान खान ने इस निर्णय को पाकिस्तान की ओर से शांति की पहल बताया है।

विंग कमांडर अभिनंदन के पिता ने कहा कि उम्मीद है वह सुरक्षित लौट आएंगे। विंग कमांडर की रिहाई को लेकर भारत पाक पर लगातार दवाब बना रहा था। इस दौरान आज दोपहर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान दिया था कि भारत-पाक को लेकर अच्छी खबर आने वाली है।