डॉ. शीतल आमटे की आत्महत्या का रहस्य बरक़रार ; कार्यालय के सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया 

 

वरोरा (चंद्रपुर ), 2 दिसंबर 

कर्मयोगी बाबा आमटे की पोती व डॉ. विकास और भारती आमटे की बेटी महारोगी सेवा समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) डॉ. शीतल आमटे-करजगी की आत्महत्या के पीछे की वजह ढूंढने में पुलिस बिजी है।  आत्महत्या के 24 घंटे बीतने के बाद भी उनकी आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है. डॉ. शीतल के आनंदवन के कार्यालय  सीसीटीवी फुटेज, लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर सहित दवाइयां और खाली सिरिंज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
सोमवार की दोपहर डॉ. शीतल ने आनंदवन के अपने घर में  आत्महत्या कर ली थी।  उन्होंने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है।

सोमवार रात तक पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया।  जांच अधिकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे ने बताया कि ठोस सबूत नहीं मिला है।  आनंदवन में चर्चा है कि डॉ. शीतल ने तनाव में अपना जीवन समाप्त कर लिया है।  लेकिन  उन्हें किस चीज का मानसिक तनाव था।  यह सवाल अभी भी जवाब तलाश रहा है।

नाना पाटेकर दवारा सांत्वना 
डॉ. शीतल की मौत  की खबर से फेमस फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर को धक्का लगा है।  पाटेकर ने आमटे परिवार से संपर्क कर उन्हें सांत्वना दी है।

आमटे परिवार मौन 
इस घटना को लेकर अभी तक आमटे परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है।  शीतल का चचेरा भाई डॉ. दिगंत प्रकाश आमटे की प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया।  उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह शॉकिंग और अनअपेक्षित है।

आमटे परिवार के लिए झटका 
डॉ. शीतल आमटे परिवार की एकलौती एक लाड़ली लड़की थी।  उसकी आत्महत्या  से  आमटे परिवार को जोरदार झटका लगा है। डॉ. विकास और भारती आमटे के शीतल और कौस्तुभ दो बच्चे है।  जबकि डॉ. प्रकाश और मंदाकिनी आमटे के दिगंत और अनिकेत दो बेटे है।  संस्था के मैनेजमेंट को लेकर परिवार में कलह पैदा हुई थी।  इसमें शीतल अकेले पड़ गई थी।  आनंदवन में ऐसी चर्चा है कि इसी तनाव में उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है।