अटल जी के घर के बाहर धारा 144 लगाई

नई दिल्ली ।  समाचार ऑनलाइन 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाज़ुक है।  एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ी है। अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। जिसकी वजह से उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और मीनाक्षी लेखी और बहुत से नेता उन्हें देखने एम्स पहुंचे।  अटल जी की लगातार बिगड़ती हालत को देख कर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और अटल जी के घर के बाहर धारा 144 लगाई गई।
[amazon_link asins=’B076H74F8N,B07B6SN496′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’974589ba-a137-11e8-af1c-f982565f4b4e’]
क्या है धरा 144
सीआरपीसी के तहत आने वाली धारा-144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है। इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर कोई भी हथियार ले कर नहीं जा सकता।
धारा-144 का उल्लंघन करने वाले या इस धारा करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। उस व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा-107 या फिर धारा-151 के तहत की जा सकती है। इस धारा का उल्लंघन करने वाले को एक साल कैद की सजा भी हो सकती है, हालांकि यह जमानती अपराध है।  दिल्ली में एम्स की तरफ आने वाले अरविंद मार्ग पर भारी ट्रैफिक जमा हो गई है। जिसके वजह से पुलिस ने सलाह दी है कि अगस्त क्रांति मार्ग का इस्तेमाल करें।