वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का निधन

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के कारण पिछले करीब 20 दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। करीब दो महीने पहले ही उनके 40 वर्षीय बेटे विवेक का ब्रेन हैम्रेज से निधन हो गया था।  करीबियों के मुताबिक बेटे की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा था। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी और बेटी हैं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 2 जनवरी 1947 को जन्मे राजकिशोर अपने वैचारिक लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तकरीबन हर विषय पर लिखा, देश के बड़े अख़बारों में उनके लेख प्रकाशित होते रहते थे। पत्रकारिता और साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें लोहिया पुरस्कार के अलावा हिंदी अकादमी की तरफ से साहित्यकार सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।