ओडिशा में 10 कटे हाथ मिलने से सनसनी

भुवनेश्‍वर| समाचार ऑनलाइन – ओडिशा के जाजपुर में 10 कटे हाथ मिलने से सनसनी फैल गई है। ये हाथ कलिंग नगर में मिले हैं और माना जा रहा है कि ये उस जनजातीय समुदाय के लोगों के हैं, जो 2006 में पुलिस फायरिंग में मारे गए थे। गौरतलब है कि जनवरी 2006 में स्‍टील प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध रही भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई थीं, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ मृतकों की शिनाख्‍त नहीं हो पाई थी और इस कारण डॉक्‍टरों ने फिंगरप्रिंट्स लेने के लिए कुछ शवों के हाथ काटे थे। दो साल पहले ये कटे हुए हाथ मृतकों के परिजनों को दिए गए थे, लेकिन उन्‍होंने डीएनए टेस्ट की मांग करते हुए इसे लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद इन्‍हें सुरक्ष‍ित मेडिकल बॉक्‍स में रखा गया था। पुलिस को ये कटे हुए हाथ रविवार को उसी इलाके में मिले, जहां एक क्‍लब में इन्‍हें मेडिकल बॉक्‍स में सुरक्षित रखा गया था।

इस पूरे मामले में जाजपुर के पुलिस अधीक्षक सीएस मीणा का कहना है कि शनिवार रात कुछ अराजक तत्‍व क्‍लब की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और उन मेडिकल बॉक्‍स को साथ ले गए जिनमें कटे हुए हाथ थे। उन्होंने बाद में इन्‍हें इलाके में फेंक दिया। उनका मकसद तनाव फैलाना था। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।